देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें युवा : संदीप पठानिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

रेहलू, 2  फरवरी। रेहलू यूथ क्लब की ओर से मंगलवार को रेहलू में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाज सेवक एवं बाइन कांट्रेक्टर संदीप पठानिया ने किया। 10 दिन तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 16 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3100 रुपए और उपविजेता टीम को 2100 रुपए व स्मृति चिन्ह इनाम के रूप में  दिए जाएंगे।

इस मौके पर संदीप पठानिया ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी यदि गलत रास्ते पर चलती है तो निश्चित तौर पर उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है और देश की उन्नति भी प्रभावित होती है, लिहाजा युवाओं को खेलों में अपना ध्यान केंद्रित रखते हुए नशे से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उनका यह अभियान पूरी तरह सफल हो रहा है, जिसमें वह युवाओं को नशा छोड़ो खेल खेलो का संदेश दे रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की उस देश के युवाओं पर टिकी होती है, ऐसे में युवाओं को भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। मंगलवार को रेहलूऔर हरनेरा के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें हरनेरा ने रेहलू को हराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *