देश के नैतिक मूल्यों को भूली भाजपा- राम लाल ठाकुर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
             अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

06 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने एम्स बिलासपुर की ओपीडी को लेकर निशाना साधते हुए की सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या अब बिलासपुर के लोंगो को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए और अपनी बात रखने के लिए केस दर्ज करवाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर सदर से तीन बार के विधायक, दो बार मंत्री रहे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने से के बाद अपने लोकल लोंगो को भूल चुके हैं और उनको अब अपनी बात कहने पर पुलिस केस दर्ज करवाने होंगे,

पिछले कल के एम्स ओपीडी के उद्घाटन का संदेश तो यही कहता है। बिलासपुर लोकल लोग उनसे मिले तो उनके खिलाफ अब पुलिस केस दर्ज हो यह कहाँ की सभ्यता है इस बारे में प्रदेश सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। राम लाल ठाकुर ने कहा कि हालांकि बिलासपुर जिला में और खास के श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में एम्स खुला यह सौभाग्य की बात है लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि यह एम्स भाजपा ने खोला है या केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार खुला है क्योंकि एम्स की ओपीडी का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किस,

प्रोटोकॉल के तहत किया जबकि वहां पर केंद्रित स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री एक अन्य मंत्री भी मौजूद थे। राम लाल ठाकुर ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एम्स ओपीडी का उद्घाटन करने साफ तौर पर बताता है कि देश में विधायिका और संवैधानिक मूल्यों को शरेआम ताक पर रखा गया है और भाजपा अपनी विचारधारा को ही संविधान और विधायिका की विचारधारा बनाने जा रही है, जो कि शर्मनाक ही नहीं बल्कि इससे लगता है कि देश की कार्यपालिका और न्यायपालिका को भी ऐसे कृत्यों से चुनौती दी जा रही जो कि सरासर देश के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और जनभावनाओं से भी खिलवाड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *