आवाज़ ए हिमाचल
30 जुलाई । मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत देश के आठ राज्यों में 70 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। 79 फीसदी एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है जबकि सिर्फ 44.4 फीसदी एंटीबॉडी के साथ केरल सबसे पीछे है। चिंता का विषय यह है कि फिलहाल देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं।
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल द्वारा कराए गए सीरो सर्वे में यह बात कही गई है। आईसीएमआर की तरफ से 14 जून से 6 जुलाई के बीच देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में यह राष्ट्रीय सीरो-सर्वे किया गया। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इसके बाद राजस्थान बिहार गुजरात के लोगों में एंटीबॉडी पाई गई ।
केरल साथ सबसे नीचे है। असम में सीरो-प्रिवलेंस 50.3 फीसदी और महाराष्ट्र में 58 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे के अनुसार कम से कम दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई।