आवाज़ ए हिमाचल
घुमारवीं। उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले डंगार चौक के पास गांव सौग में एक महिला की दराट से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला पुरुष महिला का देवर है और सोलन जिला के किसी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है, वहीं मृतक महिला रोशनी देवी उम्र 54 पत्नी सुरेंद्र कुमार पंचायत डंगार व गांव सौग निवासी है। घटना के बाद थाना भराड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची है और हत्या करने वाले पुरुष की हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार महिला सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपनी पशुशाला में पशुओं से दूध निकाल रही थी।इस दौरान उसका देवर मनोहर लाल शर्मा भी वहां किसी काम से आया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां पड़े दराट से मनोहर ने हल्का वार अपनी भाभी पर कर दिया, जिससे उसके गले पर गंभीर चोट आ गई व देवर घर वापस चला गया। पशुशाला घर से एनएच-103 के दूसरी ओर होने के कारण जब वह 6:30 बजे तक घर नहीं आई, तो परिवार के सदस्य उसे देखने के लिए गए तो महिला अचेत अवस्था मे पड़ी थी और उसकी गर्दन दराट से कटी हुई थी और खून बह रहा था, जिसे देखते ही एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। ऐंबुलेंस के स्टाफ ने उसे मौके पर ही मृत घोषित किया व पुलिस को सूचित कर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं व एसपी-डीएसपी भी मौके पर पहुंचे।
छानबीन में खून के धब्बों से सनी टी-शर्ट को घर से बरामद की व शक आधार पर मृतका के देवर को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पशुशाला से खून से सन्ने दराट को भी बरामद किया। शक के आधार पर पकड़े गए मृतका का देवर कुछ दिन पहले ही कॉमर्स लेक्चरर से प्रिंसीपल प्रोमोट हुआ है व उसकी पत्नी अध्यापिका व तीन बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। ये तीन भाई है जो ज्वाइंट फैमली मे एक साथ रहते हैं। आरोपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरवाड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 10 दिन पहले ही आरोपी को प्रधानाचार्य पद पर प्रोमोशन मिली थी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, उपअधीक्षक चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की।