आवाज़ ए हिमाचल
कोहिमा। नगालैंड के नेफ्यू रियो ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की। राज्यपाल ला गणेशन ने ‘कैपिटल कल्चरल हॉल’ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेफ्यू रियो को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
इससे पहले 2018 में जब रियो मुख्यमंत्री बने थे तब स्थानीय मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। रियो ने सोमवार शाम को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया, हालांकि मतगणना 2 मार्च को हुई थी। NDPP और भाजपा नेताओं द्वारा सरकार गठन और उन्हें समर्थन देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने सोमवार शाम करीब 6 बजे राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की।