आवाज़ ए हिमाचल
लदरौर, 20 अप्रैल। ऊना-नेरचौक सुपर हाई-वे पर लदरौर के पास दशमल चौक पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों कार सवारों को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे में दोनों कारों के पडख्च्चे उड़ गए हैं। हुआ यूं कि जाहू से लदरौर की तरफ जा रही दूल्हे की गाड़ी दशमल चौक से 100 मीटर दूर लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी को एक स्कूल अध्यापक चला रहा था। जैसे ही उसने कार को लिंक रोड की तरफ घुमाया, तो दूसरी तरफ से आ रही दूल्हे की कार उससे टकरा गई। ऐसे में दूल्हे की कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
हालांकि दूल्हा-दुल्हन को जरूर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि दूसरे कार चालक को भोटा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया है। भोरंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है।