ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा और धौलर में 36 परिवारों ने थामा कोंग्रेस का दामन
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। जैसे ही हिमाचल में विधानसभा चुनावों का ऐलान हुआ है तब से दून भाजपा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत सनेड में 20 परिवारों ने भाजपा को किनारे कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। बीडीसी सदस्य सुरिंदर सैनी ने भाजपा से पूर्व विधायक परमजी पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ अपना विकास किया है। पिछले पांच साल में दून क्षेत्र 15 साल पीछे चला गया। पूर्व में भाजपा को टिकट पर चुनाव लड़ चुके स्वर्गीय इंदर पाल राणा के बेटे संजीव राणा ने अपने 20 परिवारों को साथ लेकर राम कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेस का दामन थाम लिया।
संजीव राणा ने कहा की वह पिछले 40 सालों से भाजपा की सेवा करते आए हैं, लेकिन सिवाए धोखे और जुमलों के उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा की वह तन-मन-धन से राम कुमार और कांग्रेस के साथ हैं। राम कुमार ने हार पहनाकर सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और कहा की लोगों ने अब अपना मन बना लिया है। दून की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही दून क्षेत्र के रुके हुए विकास की गाड़ी को पुनः पटरी पर लाया जाएगा।
बलबीर राणा, राजेश राणा, कुलदीप, संजय, राजिंदर राणा, बिंदर, संजीव राणा, गीता चौधरी, मेशी राणा, अनिता, गुरपाल, अभिषेक राणा, सोमा राणा, रजनी, अंजना, राखी, निशा, उर्मिला, प्रताप, अंजू राणा ने कांग्रेस ज्वाइन की। गौरतलब है कि हिमाचल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, जिसके तहत राजनीतिक पार्टियों में लोगों को शामिल करवाने की कवायद तेज हो गई है। राम कुमार ने ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा और गांव धौलर का भी दौरा किया। जहां 36 परिवारों ने भाजपा को अलविदा कह कोंग्रेस का हाथ थाम लिया।
वहीं, सूरजपुर टिपरा से भाजपा को अलविदा कह अपनी टीम सहित कोंग्रेस जॉइन करने वाले दुष्यंत शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक ने हमारी पूरी पंचायत के साग धोखा किया है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ने झूठे वायदे कर लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है ओर अपने कार्यकाल में सिवाय खोखली घोषणाओं के कुछ नही किया। दुष्यंत शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक पिछले विधानसभा चुनावों में हमारी पंचायत में टीयूब्वेल पक्की सड़क बनाने का वायदा किया था जिसे वह पूरा नही कर सके। इसलिए हमने भाजपा को छोड़ आज कोंग्रेस पार्टी और राम कुमार चौधरी को अपना समर्थन दिया हैं। दुष्यंत शर्मा ने कहा कि इन चुनावों में हम अपनी पंचायत से राम कुमार को भारी मतों से विजयी बना कर भेजेंगे। वहीं राम कुमार ने कहा कि चुनावों के नतीजे आते ही ग्राम पंचायत सूरजपुर टिपरा के रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
राम कुमार 27 अक्टूबर को सुबह 09:30 बजे गांव हरिपुर संधौली में नुक्कड़ सभा, दोपहर 2 बजे गांव घरेड में नुक्कड़ सभा करेंगे और शाम 04 बजे से 07:00 बजे तक गांव कालुझींडा में डोर टू डोर वोट मांगेंगे।