आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलकुमाजरा का दौरा किया। जंहा संगत दर्शन के दौरान दर्जनों परिवार भाजपा को अलविदा कह कर चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
इस बारे बातचीत करते चौधरी राम कुमार ने बताया कि दून की जनता अब भाजपा नेतृत्व से तंग आ गई है। इसी कारण लोग कांग्रेस में अपना उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं। वहीं भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व प्रधान पद के केंडिडेट चेत राम ने बताया कि भाजपा विधायक के समय में दून का विकास 15 साल पीछे चला गया है। मुख्य रूप से चेत राम, महिंदर, राम दास (पोला), बिंदर, शमशेर सिंह, जय पाल , शिंदर, जरनैल सिंह, पुर्व पंच तरसेम लाल, अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। अंत में चौधरी राम कुमार ने सभी को हार पहनकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राम कुमार के साथ पूर्व प्रधान हंस राज, पूर्व प्रधान जीत राम, ग्राम पंचायत संधोली प्रधान भाग सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, राकेश कुमार, राम निरंजन, जर्नल सेक्रेटरी युवा कांग्रेस जोगिंदर सिंह, प्रदेश महासचिव सुभाष ठाकुर, जीवन दास युवा कांग्रेस, आज्ञा राम सैनी, पूर्व प्रधान संजू, गोगी आदि उपस्तिथ रहे।