आवाज ए हिमाचल
18 दिसंबर: विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत दुरगेला से वर्तमान उप प्रधान राकेश कुमार उर्फ रिंकू ने फिर से उप प्रधान पद पर अपनी दावेदारी पेश की है । रिंकू वर्ष 2010 में वार्ड पंच बने थे तथा 2015 से दुरगेला पंचायत के उप प्रधान हैं ।
यह पंचायत आरक्षित होने पर रिंकू ने एक बार फिर उप प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है । हालांकि, इस पद के लिए और कितने दावेदार सामने आते हैं, यह तो बाद की बात है परन्तु पिछले दस वर्षों से लागातार पंचायत में रहते हुए राकेश रिंकू लोगों में काफी लोकप्रिय हैं । मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृति के रिंकू का न केवल गांव के विकास में अहम योगदान रहा है अपितु लोगों के उत्थान में भी इन्होंने हर सम्भव प्रयास किया है । यही कारण है कि पंचायत के लोग फिर से राकेश कुमार रिंकू को उप प्रधान पद पर देखना चाह रहे हैं ।
स्वयं रिंकू ने भी आवाज ए हिमाचल से बात करते हुए कहा कि यदि पंचायत के मतदाताओं ने उन पर अपना आशीर्वाद रखा तो, वह उनकी उम्मीदों और विश्वाश पर एक बार फिर खरा उतरने की कोशिश करते हुए दुरगेला पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास करेंगे ।