दुनिया में योगियों को एक्सपोर्ट करेगा भारत:- बाबा रामदेव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 हरिद्वार। बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के पावन सान्निध्य में पतंजलि वेलनेस केंद्र, पतंजलि योगपीठ-2 स्थित विशाल मैदान में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 हजार योग साधकों ने योग का लाभ लिया। इस दौरान स्वामी रामदेव ने 20 हजार योग साधकों के साथ ‘योग सबके लिए’ का संदेश दिया। स्वामी महाराज द्वारा योग के शंखनाद के साथ पूरा विश्व योगमय हो गया। वहीं देश के लगभग सभी 600 जिलों व 5000 तहसीलों में एक साथ योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, स्टेनफोर्ड आदि विश्वविद्यालय, आईआईटी तथा आईआईएम से भी ज्यादा हैल्थ व वैल्थ क्रिएशन कर सकेंगे, यह अवसर पतंजलि उपलब्ध कराएगा।

पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विज्ञान, गणित, तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऐरो-स्पेस, सूचना तकनीकी के साथ-साथ भारतीय संस्कृति व पुरातन ज्ञान के बल पर अनुसंधान व ज्ञान का परचम पूरे विश्व में लहराएंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत से पूरी दुनिया में योगियों को एक्सपोर्ट करेंगे, जो अंदर से योगी होंगे और पूरी दुनिया में न केवल रोगों का चिकित्सा समाधान उपलब्ध कराएंगे, अपितु प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में मत-धर्म-जाति-संप्रदाय के भेद को समाप्त करते हुए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन व बौद्ध आदि विभिन्न समुदाय के लोगों ने सहभागिता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अढ़ाई घंटे हमारे साथ योग का अभ्यास किया। आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि स्वामी रामदेव महाराज ने योग का शंखनाद किया और सारी दुनिया योगमय होकर उनका अनुसरण करने लगी। स्वामी का अखंड तप व पुरुषार्थ ही है जो योग आज विश्वपटल पर पुन: प्रतिष्ठित हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *