आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.99 करोड़ से अधिक हो गई है और अब तक इसके कारण 40.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में महाशक्ति अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। वहां संक्रमितों की संख्या 3.40 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.36 फीसदी रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1.93 करोड़ से अधिक है । जबकि 5.41 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है। जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58.60 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।