आवाज़ ए हिमाचल
16 अगस्त । दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से अभी तक कुल 43.62 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई और 20.72 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए है। दुनिया भर में जहां पिछले 28 दिन में कोरोना वायरस से 2,68,593 लोगों की जान गई वहीं इस वायरस से 1,68,54,105 लोग संक्रमित हुए है।
दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ 72 लाख सात हजार 710 हो गई है । 3 लाख 62 हजार 268 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।
भारत में संक्रमितों के 32,937 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 909 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924 हो गई है।