दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम ‘मोटेरा’, भारत के लिए है गर्व का विषय: राष्ट्रपति कोविंद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

24 फरवरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि इस भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम) का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरण रिजिजू  और जय शाह भी मौजूद रहे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा, ‘वर्ष 2018 के नवंबर में जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तब मुझे पता चला कि  दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है। आज भारत के लिए गर्व का पल है जब मोटेरा का 1 लाख 32 हजार सीटर स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इन्फ्रॉस्ट्रक्टर की दृष्टि से पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलाएगा।’  राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण-योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *