आवाज़ ए हिमाचल
दिल्ली। 2016 रियो और 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी एथलीट दुती चंद पर चार साल का बैन लगा दिया गया है। वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने उनके दो डोप टेस्ट किए थे, दोनों ही सैंपल पॉजिटिव मिले थे। उन पर प्रतिबंधन तीन जनवरी, 2023 से लागू माना जाएगा। पिछले साल दिसंबर में दुती के दोनों नमूने लिए गए थे। उनके खून में एनाबोलिक एजेंट- एसएआरएमएस पाए गए, जो वाडा की 2023 प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल हैं। एसएआरएमएस ऐसे नॉन स्टेरॉइड पदार्थ हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर आस्टियोपोरोसिस (हड्डी संबंधित बीमारी), एनीमिया (खून की कमी) और मरीजों में जख्मों से उबरने के लिए किया जाता है। एशियन गेम्स से पहले ये भारत को तगड़ा झटका है।
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के मुताबिक दुती एंटी डोपिंग डिस्पलेनरी पैनल के सामने खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर पाईं। पैनल को उन्होंने बताया कि उन्होंने हड्डियों से संबंधित समस्या होने पर अपने पर्सनल फिजियो के कहने पर इस दवा का सेवन किया था। उन्होंने मान्यता प्राप्त फिजियो से सलाह नहीं ली और न ही इसकी जानकारी उन्होंने फेडरेशन या स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी। यही नहीं उन्होंने दवा लेने से पहले वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के बैन पदार्थों की भी जांच नहीं की।