दि बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति के चुनाव संपन्न

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दि बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति  के चुनाव बुधवार को बिलासपुर में संपन्न हुए। यह चुनाव जिला आडिट आफिसर ओम चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। कुल सात वार्डों में संपन्न हुए, जिसमें दो वार्डों श्री नयना देवी जी और भराड़ी में उम्मीदवारों को निविर्रोध चुना गया, जबकि अन्य पांच वार्डों में आमने सामने का मुकाबला हुआ, जिसमें घुमारवीं वार्ड का मुकाबला सबसे रोचक रहा है।

यहां पूर्व में फैडरेशन के चेयरमैन रहे महेंद्र पाल रतवान ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वि प्रताप कौंडल को पराजित किया। महेंद्र रतवान को दस और प्रताप कौंडल को 5 मत पड़े, जबकि वार्ड नंबर-2 नम्होल में जोगेंद्र पाल को 6 तथा श्याम लाल को 3 मत पड़े। वार्ड नंबर तीन बिलासपुर में रामेश्वर को 11 और बंसत राम को 5 मत पड़े, वार्ड नंबर-6 झंडूता रंजीत कश्यप को 7 तथा नंद लाल को 5 मत पड़े, वार्ड नंबर 7 बरठीं में राज कुमार कौशल को 7 तथा विक्रम को 2 मतों पर संतोष करना पड़ा। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में श्री नयना देवी जी वार्ड से एचबी कौशल तथा भराड़ी से राजकुमार को विजेता घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कुल 15 निदेशकों में से आठ सरकार की ओर मनोनीत किए जाएंगे, उसके बाद बाकि की चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *