आवाज़ ए हिमाचल
09 मई।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शाहपुर के दि गाइड पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा है।अहम यह है कि स्कूल की छात्रा गौरी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है।गौरी ने 700 में से 680 अंक प्राप्त किए है।
इसी के साथ स्कूल की छात्रा शगुन ने भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।शगुन ने 700 में से 676 अंक लिए है, मोहिनी ने भी 676 अंक प्राप्त किया है, दिवांशु राणा ने 93 प्रतिशत अंक लिए है।उन्होंने 652 अंक लिए है, खुशी ने 93 प्रतिशत यानी 648 अंक लिए है। रिया राणा ने 91 प्रतिशत यानी 639 अंक व सलोनी देवी ने 91 प्रतिशत यानी 639 अंक हासिल किए है।।विषयवार अधिकतम अंक गणित विषय में 100, 99, 98, 97, 96 अंक, अंग्रेज़ी विषय में 97, 96, 95, 94, 93 अंक, हिंदी विषय में अधिकतम 97, 95, 94, 92, 91अंक, सामाजिक विज्ञान विषय में 99, 98, 96, 94, 91 अंक, कंप्यूटर विषय में अधिकतम अंक 99, 98, 97, 96, 95 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार विज्ञान विषय में अधिकतम 96, 95, 94, अंक व संस्कृत विषय में अधिकतम 99, 97, 95, अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने वशिष्टता सूची मेरिट में स्थान हासिल किया व 10 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रविंद्र सिंह व प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने सभी छात्रों,उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।