आवाज़ ए हिमाचल
20 सितम्बर । सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कोरोना-रोधी टीका दिए जाने संबंधी याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है । न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक गैर-सरकारी संगठन इवारा फाउंडेशन की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।
हालांकि न्यायालय ने राज्य सरकारों को इस मामले में नोटिस जारी करने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया है कि यदि राज्यों को इसमें फिलहाल शामिल किया गया तो 2 सप्ताह तो क्या दो माह में भी जवाब नहीं आएंगे। न्यायमूर्ति ने कहा कि अंतत: टीकाकरण के लिए केंद्र को नीति तय करनी होगी ।