आवाज़-ए-हिमाचल
1 नवम्बर : दिवाली पर हिमाचल के राशनकार्ड धारक उपभोक्ताओं को डिपुओं में 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी मिलेगी। अभी परिवार के प्रति उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं में 600 ग्राम चीनी मिलती है। नवंबर के राशन कोटे में 700 ग्राम चीनी मिलेगी। हिमाचल में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं, जिन्हें यह फायदा मिलेगा।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अतिरिक्त चीनी देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।सरकार ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए नवंबर में राशन के कोटे के साथ इसे देने को कहा है। इसके अलावा सरकार ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व के चलते बाजार में मिलावटी मिठाइयों की सप्लाई होती है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को कहा गया है कि ऐसे कारोबारियों पर कड़ी नजर रखें, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो। विभागीय मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जाएगी।