आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की पालमपुर इकाई ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में बतौर ड्राइवर सेवाएं दे रहे राजेश कुमार, जिनका पिछले दिनों देहांत हो गया था, के परिवार को संगठन की तरफ से कर्मचारियों की करवाई गई सामूहिक बीमा योजना का 5 लाख का चेक परिवार को सौंपा है।
इस अवसर पर पालमपुर खंड के प्रधान राजीव शर्मा, परमवीर भट्ट कोषाध्यक्ष, विजय ठाकुर सह सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य मनोहर लाल, संजीव कुमार, संजीव परमार, राजिंदर कुमार उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने बताया कि कांगड़ा के 1632 कर्मचारियों ने यह सामूहिक बीमा लिया है। इसमें से 10 कर्मचारियों का देहांत हुआ और परिवार को 5-5लाख की राशि का चेक एलआईसी की तरफ से मिल चुका है और अभी दो चेक आने बाकी हैं। जिला प्रधान ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों के परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए यह योजना संगठन ने 2 साल पहले शुरू की थी।