आवाज़ ए हिमाचल
06 मई। अस्पतालों में बिस्तरों की ही तरह अब सरकार ने ऑक्सीजन ट्रैकर भी शुरू किया है, ताकि किस अस्पताल में ताकि यह पता चल सके कि ऑक्सीजन कितनी है, लेकिन यह ट्रैकर भी गलत साबित हुआ। बुधवार को दिल्ली कोरोना एप के अनुसार ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में 1000 दिनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन भंडार होने की जानकारी दी। एप के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे तक 999 दिन और 23 घंटे के लिए ऑक्सीजन स्टॉक बचा था।
हालांकि, जब पूछताछ की गई तो अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास दोपहर 2:45 बजे 952 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन बची है। यह स्टॉक आधी रात तक चल सकता है। शहर में अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की जानकारी देने वाले दिल्ली कोरोना ऐप में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर भी जानकारी देना शुरू किया गया है।