दिल्ली मॉडल पर हिमाचल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, बिजली व पानी मुफ्त देने की घोषणा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी।वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली मॉडल पर ही यह चुनाव लड़ा जाएगा। रविवार को आम आदमी पार्टी ने शिमला में अपना कार्यालय खोलने के दौरान इसकी घोषणा की। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता, राज्य समन्वयक अनूप केसरी और प्रवक्ता एसएस जोगटा भी मौजूद रहे। शिमला के खलीणी में यह कार्यालय खोला गया है।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद सत्येंद्र जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यदि सत्ता में आती है तो दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में लोगों को बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। बेरोजगारों के लिए स्थायी नीति बनाई जाएगी। हिमाचल बिजली राज्य है और यहां पर पानी भी भरपूर है। बावजूद इसके लोगों को महंगे दाम पर बिजली और पानी मुहैया करवाया जाता है। दूसरी तरफ दिल्ली जो दूसरे राज्यों से बिजली खरीदती है, बावजूद इसके उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जाती है। उन्होंने पार्टी के हर कार्यकर्ता को 20-20 सदस्य जोडऩे का लक्ष्य दिया। अब जिला स्तर पर भी कार्यालय खोले जाएंगे।

आम आदमी पार्टी कर्मचारियों और आम लोगों के साथ मिलकर अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी। कर्मचारियों की पेंशन, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति से लेकर बेरोजगारों के लिए योजना का खाका तैयार किया जाएगा। हर वर्ग के साथ बैठकें की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *