आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
20 जनवरी।नादौन में आज आम आदमी पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने की । बैठक में इस दौरान आम आदमी पार्टी ओबीसी के राज्य संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल स्थानीय अध्यक्ष विकास डोगरा, राज्य प्रवक्ता सुनील गोल्डी, के अतिरिक्त पार्टी के अन्य पदाधिकारी मनोज कुमार, विपिन कुमार, सेठी कुमार, मनुज कपिल, अश्वनी कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार आदि ओर कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की समस्याओं और उनके निवारण पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसमें सीवरेज की समस्या, अस्पताल में सुविधाओं की कमी की समस्या, स्कूलों में शिक्षा के स्तर की समस्या, एवम कोरोना काल में बाहरी लोगों खासकर प्रवासियों की बढ़ती संख्या आदि प्रमुख थी। इसके अतिरिक्त पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला निर्माण एवं गौवंश के ऊपर भी मंथन किया तथा सड़को पर भटकते गौवंश को सुविधाएं प्रदान करने का भी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मॉडल को जन जन तक पहुंचाने के कैलेंडर वितरण की भी आगामी योजना बनाई। ताकि नादौन विस् क्षेत्र के लोगों को आम आदमी पार्टी के वीजन के बारे में अवगत करवाया जा सके ।