आवाज़ ए हिमाचल
20 अक्तूबर। दिल्ली में 8 दिन बाद कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हुई है। राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत गंभीर होने और वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी उपचार का असर न होने के चलते मौत हुई है। इससे पहले 10 अक्तूबर को दिल्ली में एक मरीज की मौत हुई थी।
10 दिन बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले भी सामने आए हैं। पिछले एक दिन में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 11 मरीजों को स्वस्थ हुए हैं । इससे पहले 8 अक्तूबर को एक दिन में 39 लोग संक्रमित मिले थे।