आवाज़ ए हिमाचल
03 मई। देश की राजधानी दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों को आज टीका लगाया जा गया । टीका लगवाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को भी नया केंद्र बनाने का फैसला लिया है।
इसके तहत 77 स्कूलों को केंद्रों में तब्दील किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन मिलने की अनुमति मिल चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन को लेकर नई रणनीति बनाने पर आज अपने अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।