आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । दिल्ली में कोविशील्ड टीके का सिर्फ एक दिन का ही भंडार बचा है। आज के टीकाकरण अभियान के बाद मंगलवार को फिर से इस वैक्सीन की किल्लत पैदा हो सकती है। कोविशील्ड की 72 लाख खुराक और कोवाक्सिन की 2,05,630 खुराकें थीं। सरकारी केंद्र पर वैक्सीन नहीं लगाई जाती है।
ऐसे में इस स्टॉक से आज ही टीकाकरण किया जाएगा। पिछले 24 घंटे में 71,786 वैक्सीन लगाई गई। दिल्ली में अबतक 93 लाख 30 हजार लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 71 लाख 18 हजार को पहली और 22 लाख 12 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। बीते कुछ दिनों से वैक्सीन की कमी बनी हुई है।
कई केंद्रों पर मांग के हिसाब से टीके की आपूर्ति नहीं हो रही है। हर जिलें में यह समस्या बनी हुई है। कुछ केंद्रों पर तीन से चार घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो रही है।