आवाज़ ए हिमाचल
20 जुलाई । दिल्ली में मानूसन की पहली बारिश और जलभराव से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है । सड़कों पर खराब डीटीसी बसों ने भी समस्या बढ़ाई। बीते दिन से ही सुबह से शाम पांच बजे तक 65 जगहों पर जाम लगा। इन मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इन मार्गों पर ट्रैफिक परिवर्तित करना पड़ा था।
एमबी रोड पुल प्रह्लादपुर पर देर शाम तक ट्रैफिक शुरू नहीं हो पास था। मथुरा रोड पर कई घंटों तक सड़क ही दिखाई नहीं दी। राजधानी में काफी देर बारिश हुई। जिस से जगह जगह पर सड़कों में पानी भर गया तथा वाहन रुक गए ।
रिंग रोड, मथुरा रोड समेत दूसरी कई सड़कों कई फीट पानी जमा था। एमबी रोड सुबह से लेकर शाम तक बंद रहा। जबकि जिन अंडरपास पर पानी जमा था वहां का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।