दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानो के समर्थन में जुखाला के किसान आए सामने

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
30 दिसंबर।दिल्ली में कृषि बिलों को रद्द करने हेतु किए जा रहे किसान जनांदोलन को समर्थन देते हुए जुखाला के किसान आगे आए है।श्री नैना देवी जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जुखाला क्षेत्र में टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच तथा भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनिल अंबानी की पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा कुल्लू से लुधियाना तक गैरकानूनी तरीके से बिछाई गई बिजली की टावर लाइन से प्रभावित व विस्थापित किसान एकजुट होकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में कृषि अध्यादेश को रद्द करने हेतु किए जा रहे किसान जनांदोलन को जन-समर्थन करने हेतु जुखाला के किसान आगे आए हैं,

तथा दिल्ली चलो अभियान के तहत जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें आम लोगों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रहे सैलानियों तथा अन्य लोगों से किसान आंदोलन को समर्थन करने तथा दिल्ली चलने के लिए पोस्टर बांटकर आग्रह किया गया, जिसमें लोगों ने किसानों के द्वारा चल रहे आंदोलन को बिल्कुल सही करार दिया ।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक तथा भारतीय किसान यूनियन के हिमाचल संयोजक अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के चारों बॉर्डर पर बैठे लाखों किसानों द्वारा कृषि अध्यादेश को रद्द करने हेतु उठाई जाने वाली मांग बिल्कुल जायज मांग है और हिमाचल प्रदेश के लाखों प्रभावित किसान संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा तथा खेती व गरीब किसान की जमीन की सुरक्षा हेतु बिल्कुल जायज मांग है,

सरकार को तुरंत प्रभाव से कोरोना काल में बिना चर्चा के पारित किए गए कृषि अध्यादेश को तुरंत रद्द करना चाहिए क्योंकि करोना काल में जब गरीब किसान को अपने घर से बाहर निकलने को मना किया गया ठीक उसी समय बिना चर्चा के लोकसभा के अंदर देश के गरीब किसान की खेती तथा उसकी जमीन का सौदा प्राइवेट उद्योगपतियों के हित में कर दिया गया जो कि बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है, जिसका विरोध देशभर के किसान अपने-अपने राज्यों में बड़े स्तर पर कर रहे हैं।

मंच के किसानों ने देश के प्रधानमंत्री से अपील की है कि कड़ाके की ठंड में दिल्ली के चारों बॉर्डर पर बुजुर्ग लोगों महिलाओं बच्चों द्वारा एकजुट होकर देश के लाखों किसान सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जोकि लोकतांत्रिक तरीके से शान्तिप्रिय प्रदर्शन है। किसानों ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चंद उद्योगपतियों को मुनाफा कमाने के लिए क्या वर्षों से किसानों के हितों से समझौता करती आई है और भविष्य में देश के किसानों का शोषण ना हो सके इसके लिए देश के सभी किसान एकजुट है और आंदोलनरत किसानों के साथ मंच अपने कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और आने वाले दिनों में अगर आंदोलन में तन मन धन की किसी भी प्रकार से हिमाचल प्रदेश की किसानों की जरूरत पड़ेगी तो उस से भी किसान पीछे नहीं हटेंगे। मंच के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रोशन लाल ठाकुर (रोसी) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें चुनी लाल ठाकुर, हरी सिंह ठाकुर, रूप लाल, हीरा लाल, इन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, रामकली देवी, रीना देवी, शकुन्तला देवी, रत्नी देवी, सरला देवी, बबलू, जयादेई ने भी संयुक्त रूप से सरकार से कृषि अध्यादेश को रदद करने की मांग उठाई व किसान हित में तुरंत फैसला लेने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *