आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 25 मार्च। दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई जिसमें 7 लोगों के फंसे होने की संभावना है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो मकान गिरा है, उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें अपराह्र लगभग 1:24 बजे यहां सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने बताया कि उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में मदद कर रही है।
फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से मलबे को हटाने का काम जारी है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि इस मकान के मरम्मत का काम चल रहा था, तीन मजदूर उस वक्त काम पर लगे थे, तभी यह तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्लीद हो गई, इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।