दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी पर स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताई चिंता

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

 

13 जुलाई।  दिल्ली में लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी की समस्या बनी हुई है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में केवल 45 कोरोना मरीज मिले। यह संख्या पिछले एक साल तीन महीने में दिल्ली में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों के आंकड़ों में सबसे कम है।

पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1 प्रतिशत से भी कम हो गया है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण के केवल 693 सक्रिय मरीज हैं। मैं लोगों से ऐसे समय में सतर्कता बरतने की अपील करता हूं। वैक्सीन के बारे में उन्होंने कहा कि टीके की उपलब्धता काफी कम है।

हमे कल कोविशील्ड के 1.5 लाख डोज दिए गए थे जिनका उपयोग बुधवार तक हो जाएगा। इसके बाद वैक्सीन नहीं मिली तो टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। हमें बार बार इस तरह से केंद्रों को बंद करना पड़ रहा है। हम हरियाणा के मॉडल पर काम नहीं कर सकते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *