आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद शनिवार को मैक्लोडगंज वापस आ गए हैं। इस दौरान दलाईलामा के अनुयायियों, निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधियों और निर्वासित तिब्बतियों ने जगह-जगह तोरणद्वार लगाकर दलाईलामा का भव्य स्वागत किया। इतना ही नहीं दलाईलामा ने जैसे ही एयरपोर्ट पर अपने कदम रखे उनके अनुयायियों ने वहीं से अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नर्तक दलों के सहयोग से उनका जोरदार स्वागत किया।
दलाईलामा की वापसी बाद वे फिर से अपने अनुयायियों को मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में नित्य दर्शनों के लिये मिला करेंगे। दरअसल बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा इसी सप्ताह के बुधवार की सुबह तड़के ही दिल्ली में होने वाले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुये थे। जहां उन्होंने वीरवार से शुरू हुये दो दिवसीय बौद्ध शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।