आवाज़ ए हिमाचल
27 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई करने के निर्णय का आम आदमी पार्टी ने स्वागत करते हुए आभार जताया है।हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता देशराज ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जब दिल्ली को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है,उस समय हिमाचल सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई करने का भरोसा दिलाया है,जो कि स्वागत योग्य व प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में लगातार करोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और वही वाकी राज्यों से भी लोग दिल्ली में इलाज करवाने के लिएआ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबधी संसाधनों की सर्वाधिक खपत होने के कारण दिल्ली इस समय संकट के दौर से गुजर रही है।
आम आदमी पार्टी की सरकार दिन रात काम करके आईसीयू बेड तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने में लगी हुई और हर संभव कोशिश कर रही है कि किसी तरह से स्थिति काबू में आ जाए।उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य न होने के कारण बहुत सी दिक्कतें भी आ रही है। एक ओर केंद्र सरकार ने डायरेक्ट उद्योगपतियों से ऑक्सीजन लेने पर रोक लगा रखी है,ऐसे समय में हिमाचल सरकार का यह फ़ैसला स्वागत योग्य है।आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश गुज़ारिश करती है कि हिमाचल सरकार जल्द ही सप्लाई शुरू कर दे ताकि दिल्ली को ऑक्सीजन की कमी से कुछ राहत मिले।