आवाज़-ए-हिमाचल
28 अक्टूबर : हारी सीजन के दौरान दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने की संभावना नहीं है। दिल्ली सरकार को बस सेवा शुरू करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को एक बार फिर स्वीकृति नहीं मिल पाई है। फिलहाल एचआरटीसी की वोल्वो सेवा शुरू करने की भी कोई तैयारी नहीं है। निगम की बसों का संचालन अंबाला तक ही हो पाएगा। दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा की लोगों की ओर से लंबे समय से भारी मांग की जा रही है लेकिन दिल्ली सरकार की अनुमति न मिलने के कारण मामला लटकता जा रहा है। मौजूदा समय में एचआरटीसी प्रबंधन वोल्वो बस सेवा शुरू करने की भी कोई तैयारी नहीं कर रहा है जबकि पर्यटन कारोबारी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की मांग उठा रहे हैं, ताकि बाहरी राज्यों से टूरिस्ट वोल्वो बसों के जरिए पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकें। परिवहन मंत्री का कहना है कि दिल्ली के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने के लिए भेजा गया प्रस्ताव टर्न डाउन हो गया है।