आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस के एक दल ने आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले में जांच की जा रही है। मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को शहर में संजय नगर इलाके से गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की। बताया जाता है कि आरोपी अपनी बहन के घर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर, शंकर मिश्रा के वकील ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल ने शिकायत दर्ज कराने वाली महिला से संपर्क किया था, अपने किए पर माफी भी मांगी थी। इसके अलावा मुआवजे के रूप में महिला को 15,000 रुपये का भुगतान भी किया और उनके सामान को साफ करवाया। उधर, महिला की बेटी ने कथित तौर पर एक महीने के बाद यह कहते हुए पैसे लौटा दिए कि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते।