आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर बाजार फोरलेन की जद में आने के कारण पूरी तरह उजड़ रहा है, जिसे बचाने के लिए शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है।
संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा व कोषाध्यक्ष सचिन महाजन ने बताया कि आज हमारी भूख हड़ताल का दसवां दिन है, लेकिन प्रशासन व एनएचएआई का के किसी भी अधिकारी ने हमारी सुध नहीं ली है। फ्लाईओवर बनाकर या सड़क की चौड़ाई घटाकर शाहपुर को उजड़ने से बचाया जा सकता है। इस समय लगभग एक हजार परिवारों की रोजी रोटी छिन रही है।
उन्होंने कहा कि अगर शाहपुर बाजार को न बचाया गया तो हमारा आंदोलन अलग दिशा तय करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बाजार के बीचोंबीच स्थित दोनों पुलों को 24 मीटर बनाया जा रहा है तो, दुकानों को 36 मीटर से लेकर 48 मीटर तक क्यों तोड़ा जा रहा है।