आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। दसवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को किस आधार पर अंक दिए जाएं, इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड लगातार विभिन्न शिक्षा संगठनों व वुद्धिजीवियों से सुझाव प्राप्त कर रहा है। दो दिनों से स्कूल शिक्षा बोर्ड शिक्षक संघों व प्रिंसिपल व हेडमास्टर से बातचीत कर चुका है। इसी कड़ी में आज निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली वीडियो कांफ्रेसिंग करेगा।
आज होने वाली इस बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी, सचिव अक्षय सूद सहित बोर्ड के विभिन्न अधिकारी निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त करेंगे। इन सुझावों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड लगातार तैयारियां कर रहा है तथा आगामी दो तीन दिनों में बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक भी करेगा। संभवत अगले सप्ताह तक विस्तृत प्रारूप तैयार करने की बात शिक्षा बोर्ड कर रहा है, जिसमें नियमित दसवीं के परीक्षार्थियों को किस तरह से अंक आवंटित होंगे, जबकि एसओएस परीक्षार्थियों के लिए क्या मानदंड शिक्षा बोर्ड अपनाएगा, इसका खाका लगभग तैयार हो जाएगा।
हालांकि स्कूल एसोसिएशन फस्ट टर्म, सैकेंड टर्म, प्री बोर्ड, इंटरनल एसेसमेंट तथा परीक्षार्थी का पिछले कुछ सालों में क्या रिकॉर्ड रहा है इनको आधार मानकर अंकों का वितरण करने की बात कर रहा हैं। अभी तक शिक्षा बोर्ड इस पर फैसला नहीं ले पाया है, लेकिन आगामी सप्ताह में एक रूपरेखा तैयार हो जाएगी। जिसकी अधिसूचना बोर्ड जारी कर देगा। हालांकि बोर्ड ने आश्वस्त किया है कि जो विद्यार्थी इन अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो उन्हें अंक सुधार का भी मौका दिया जाएगा।