आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
30 अक्तूबर । रामशहर के समीप दिग्गल क्षेत्र के साथ लगते गांव दल-छाम्ब में कौशल परिवार द्वारा आयोजित सन्त-सम्मेलन व श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करते हुए भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा में नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र से स्वामी श्री शिवशरण आश्रम जी महाराज अनेकों संत महात्माओं के साथ पधारे हुए हैं। प्रसिद्ध कथा व्यास व विविध पुराण वक्ता आचार्य ज्ञान चंद शास्त्री जी ने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि सांसारिक दु:खों से मुक्ति का भगवद् शरण ही एकमात्र उपाय है।
काम-क्रोध-लोभ-मोह व अहंकार सांसारिक बाण हैं जो मनुष्य को विभिन्न रूपों में पीड़ा देते रहते हैं। वर्तमान के मोह को, भूतकाल के शोक को व भविष्य के भय को दूर करने का एकमात्र उपाय प्रभु शरणागति ही है। प्रवचनों में उन्होंने बताया कि संसार के भौतिक पदार्थों में यदि लिप्त रहोगे तो कष्ट ही प्राप्त होगा । संसार के पदार्थों को यदि वैराग्य से देखोगे तो जीवन में शांति रहेगी। श्रीमद् भागवत कथा का यह आयोजन 28 अक्टूबर, 2021 से शुरू हुआ है जो कि 4 नवंबर, 2021 तक चलेगा ।