आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी में वीरवार को एनएसएस का 7 दिवसीय कैंप संपन्न हो गया। समारोह में जिला परिषद सदस्या रितिका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। इससे पहले मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पंकज जमवाल, महिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा पुंज तथा स्कूल स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं आदित्य शर्मा तथा कनिका ने कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की। रोहित गुलेरिया तथा अवनी खोलिया को बेस्ट एनएसएस वालंटियर चुना गया। मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने सभी एनएसएस वालंटियर को कैंप का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने एनएसएस वॉलिंटियर्स से मेहनत करने तथा नशों से दूर रहने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने वॉलिंटियर्स को अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान उत्तम चंद शर्मा , प्रवक्ता कपिल डोगरा, देशराज, राकेश कुमार, मधु रानी, कमल नयन, सरिता शर्मा, अध्यापक अशोक कुमार, अजय कुमार ,नीना शर्मा, राकेश कुमार, काकू राम, सतीश शास्त्री, ओंकार सिंह , विशाल गुलरिया, नेहा नीतिका आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।