आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,दरिणी
12 दिसंबर।शाहपुर के धारकंड़ी की मुख्य सड़क दारिणी स्कूल से-भेलड़ जीरो प्वाइंट तक बंद पड़ा कंक्रीट का कार्य सोमवार से फिर शुरू हो जाएगा।कार्य शुरू होने के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग 15 से 20 दिन तक बंद रह सकता है।लोक निर्माण विभाग उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता बलजीत कुमार दियोरिया ने इस दौरान बोह,रिडकमार, डिब्बा,सल्ली,कनोल,कुठारना,नो हली की जनता से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इस बारे हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम को इस बारे सूचना दे दी है तांकि दोनों तरफ से लोगों को बस सुविधा मिलती रहे।यह कार्य पहले नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होना था,लेकिन शादियों के चलते इसे टाल दिया गया था।अब 15 दिसंबर को यह कार्य शुरू होने जा रहा है।सकेंडरी स्कूल से भलेड ज़ीरो प्वाईंट तक तक की सड़क मार्ग में सीमेंट कंक्रीट का काम 15 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है, सिंगल सड़क की बजह से वाहनों की आवाजाही के लिए लगभग 15 से 20 दिन तक मार्ग बंद रह सकता है।
यह जानकारी लोक निर्माण विभाग उप- मण्डल शाहपुर के सहायक अभियंता बलवीत कुमार दियोरिया ने दी है उन्होंने बोह, रिडकमार, डिब्बा,व सल्ली,कनोल कुठारना नोहली सहित अन्य क्षेत्र के लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की हैं उन्होंने यह भी कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के आर० एम० को भी इस बारे में सूचना दी है ताकि बोह-सल्ली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा लोगों को दारिणी से बोह सल्ली तक मिलती रहे। यह वता दें यह काम नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू होना था लेकिन शादियों के चलते इसे टाल दिया गया लेकिन अब यह हर हाल में 15 दिसम्बर को शुरू होने जा रहा हैं।