आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। हिमाचल की पर्यटन नगरी चायल के लोअर बाजार के समीप एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंगलवार रात घर जा पति-पत्नी को पहले जबरन रोका गया, इसके बाद पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ तीन आरोपियों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी चायल के समीप काथला गांव में खेतों में काम करने वाला प्रवासी दम्पति दशहरा देखने चायल आया हुआ था। शाम के समय करीब सात बजे वह चायल बाजार से काथला गांव पैदल जा रहे थे। पति पत्नी बाजार से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि रास्ते में बैठे चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पति अमीर को पकड़ कर पत्नी के दुपट्टे से पेड़ में बांध लिया। तीन कथित आरोपियों द्वारा बारी-बारी पीड़िता से दुष्कर्म किया गया। चौथा व्यक्ति साथियों को दुष्कर्म न करने के लिए समझाता रहा पर वो उसे भी गालियां देने लगे।
पीड़िता बचाव के लिए चीख पुकार करती रही, लेकिन सुनसान जगह पर कोई सुनने वाला नहीं था। कथित आरोपियों की पहचान वीरेंद्र ,चमन और योगेंद्र के रूप में की गई है।
बता दें कि गैंगरेप की पीड़िता पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है। शुरुआती जांच के मुताबिक तीन आरोपियों में से दो सिरमौर के रहने वाले है, जबकि एक स्थानीय है। वारदात को नशे में धुत्त होकर अंजाम दिया गया। पीड़िता का मेडिकल वीरवार को करवाया गया। पीड़िता घटना के बाद भी चीख -चीख कर मदद की गुहार लगाती रही।
पुलिस चौकी चायल पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को कंडाघाट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 अक्तूबर तक का पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
उधर, सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 376 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक सवाल के जवाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के पति को बंधक बनाने की धारा को शामिल करने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया।