दरगेला स्कूल के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 23 लाख स्वीकृत:केवल पठानिया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

09 दिसंबर।शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रावमापा दरगेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।स्कूल पहुंचने पर स्थानीय लोगों व अध्यापकों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक समारोह अपने आप में विशेष स्थान रखता है ।इस वार्षिक समारोह में जहाँ विभिन्न मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है वहीं पर स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि दरगेला स्कूल के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 23 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है और अगले छः महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें ।उन्होंने उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि वह सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में अपना सार्थक सहयोग करें । इस इलाके के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीने में इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 60 लाख रुपये व्यय किये गए हैं । उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जबकि चौथा अगले एक महीने के अन्दर स्थापित कर दिया जाएगा ।उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जनसंवाद के दौरान वह सभी अपनी-अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनसमस्याओं का निवारण मौके पर किया जा सके । उन्होंने बताया कि शीतला माता सड़क को पक्की करने के लिए 25 लाख रुपये व्यय किये जायेंगें ।केवल पठानिया ने ग्रामीण विकास विभाग को पाँच लाख से बनने वाले दरगेला श्मशानघाट के रास्ते को अगले एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए ।उपमुख्य सचेतक ने विभिन्न विधाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरजिंदर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया एवं स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द,बीएमओ डॉ कविता ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा,लोक निर्माण अंकज सूद, प्रधानाचार्य शमशेर भारती, पूर्व प्रधान पिंटू परमार, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, डीडी शर्मा,राजेश राणा,पंचायत प्रधान भारती चौहान, गन्धर्व पठानिया, एसएमसी प्रधान नीलम, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य कुलभूषण,सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद , सीएचटी शम्मी,विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , अनिता धीमान,बच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिक,स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *