दरगेला में संपन्न हुई घृत वाहती चांग महासभा शाहपुर की बैठक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

05 जनवरी।घृत वाहती चांग महासभा हल्का शाहपुर की बैठक रविवार को चियाला दरगेला में सभा के प्रधान करतार चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई लोग मौजूद रहे। बैठक में जाति के उत्थान, सामाजिक एकता और विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जानकारी देते हुए सभा के महासचिव प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभा ने समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अपने दायित्व को ध्यान में रखते हुए,एक निर्धन एवं असहाय परिवार के सदस्य चमन लाल को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस निर्णय को सभी सदस्यों ने सहमति से सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। सभा ने इस तरह की सहायता को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक का समापन समुदाय की एकजुटता और प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *