आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
9 फरवरी। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान 2022 के अंतर्गत कुष्ठ रोग पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन गांव दनोह में किया गया। इसमें हेल्थ एजुकेटर विजय शर्मा द्वारा कुष्ठ रोग पर विस्तृत जानकारी दी गई । यह शिविर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सदर ब्लॉक मार्कण्ड के तरफ से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप ठाकुर के दिशा-निर्देश में प्रधान ग्राम पंचायत ओयल दिनेश कुमार की अध्यक्षता में समपन्न हुआ।
विजय शर्मा ने बताया कि यह एक जीर्ण संक्रमण रोग है। इससे त्वचा, श्वसन तंत्र, आंखें और तंत्रिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह बीमारी मायकोबैक्टीरियम लैप्री नामक जीवाणु के कारण होती है। हालांकि, मरीज के लगातार संपर्क में बने रहने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। यह कोई दैवीय प्रकोप नहीं है।
उन्होंने बताया कि चेहरे या कान के आस-पास गांठें या सूजन, जिसमें दर्द न हो,-त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे जो चपटे और फीके रंग के दिखते हैं और जिन पर सुन्नपन हो, पैरों के तलुओं पर ऐसा घाव जिसमें दर्द न हो, मांसपेशी में कमज़ोरी, छाती पर बड़ा, अजीब से रंग का घाव या निशान, आंखों का पलकें न झपक पाना जिससे आंखों संबंधी समस्याएं, जिनसे अंधापन तक हो सकता है, हथेली और तलवों पर सुन्नपन होना इस रोग के लक्षण हैं। उन्होंने इस रोग से बचाव संबंधी भी लोगों को जागरूक किया।
शर्मा ने विभाग तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों तथा प्रोग्रामों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया और करोना पर भी संक्षिप्त चर्चा की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओयल के प्रधान श्री दिनेश कुमार उप प्रधान श्री रामलाल ,सी एच ओ यामिनी, आशा वर्कर सरोज कुमारी सहित 39 लोग उपस्थित रहे।