आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के निकटवर्ती दत्यार के पास पहाड़ी की ओर से सडक पर ल्हासा आ जाने से परवाणु- शिमला नेशनल हाईवे लगभग 20 मिनट बंद रहा।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे पर दत्यार के पास अचानक पहाड़ी से मलबा सडक पर आ गिरा। गनीमत रही की मलबा किसी वाहन के ऊपर नहीं गिरा व जांण माल का नुक्सान होने से बच गया।
मलबा गिरने की सुचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। इस सब मे लगभग 20 मिनट लग गए व दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। मलबा हटाने के बाद मार्ग पर वन वे ट्रैफिक शुरू कर दिया गया।