आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल थुरल में आज हिंदी दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के उप प्रधानाचार्य लेख राज हीर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिंदी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी, क्योंकि भारत के अधिकांश हिस्सों में ज्यादातर हिंदी भाषा बोली जाती थी। इसलिए हिंदी को राज भाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए वर्ष 1953 में पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रति वर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान हिंदी प्रवक्ता सीमा समकड़िया, कला स्नातक हिंदी अर्चना सिंह, कला स्नातक रीता डोगरा व प्रवक्ता रसायन विज्ञान सिकंदर मिन्हास ने भी अपने संबोधन द्वारा बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नारा लेखन, चित्रकारी, कविता पाठन, भाषा प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गईं। उप प्रधानाचार्य लेख राज हीर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरुण दत्त शर्मा, चमन लाल, मनोज कुमार, अनिल जमवाल, महिंद्र सिंह, अजीत कुमार, गौरव शर्मा, तमन्ना राणा, आदि उपस्थित रहे।