आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थुरल के व्यावसायिक शिक्षा आई.टीई.एस विषय के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संसार चंद स्मारक राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय थुरल में व्यावसायिक शिक्षक राशी सूद , आई.टी. प्रवक्ता अजीत धीमान, वाणिज्य प्रवक्ता अनिल कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान थुरल महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य कमल कुमार, प्रवक्ता पवन राणा के मार्ग दर्शन में सहायक प्रवक्ता सुप्रिया धीमान, पूनम राणा, ईशु वर्मा व रवि पालसरा के द्वारा विद्यार्थियों को डेटाबेस , डाटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, न्यू टेक्नोलॉजी के पैनल्स की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पुस्तकालय व महाविद्यालय के कैंपस का भ्रमण करवाया गया।
इस मौके पर थुरल स्कूल प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल ने महाविद्यालय सभागार में बच्चों को सम्बोधित करते हुए उच्च तथा व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।