आवाज़ ए हिमाचल
03 फरवरी।उपतहसील थुरल के तहत घुड़ बल्ह गांव में सोमवार देर रात कहासुनी के बाद बेटे ने डंडे से प्रहार कर पिता की जान ले ली। वारदात के बाद आरोपित सो गया और शव सारी रात आंगन में पड़ा रहा। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने इस बावत जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घुड़ बल्ह में 75 वर्षीय रिखु राम बेटे 50 वर्षीय मदन लाल के साथ रहता था। सोमवार रात बाप-बेटे में किसी बात पर कहासुनी हो गई और बाद में यह मारपीट में बदल गई। इस दौरान मदन लाल ने पास पड़ा डंडा रिखु राम के सिर पर मार दिया और इससे वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद बेटा कमरे में जाकर सो गया। रिखु राम के दो बेटे और दो विवाहित बेटियां हैं।
आरोपित कोई भी कारोबार नहीं करता है और वह पिता की कमाई पर ही निर्भर था। मदन की पत्नी का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया है। एक बेटा अविवाहित है और वह अलग रहता है। हैरानी की बात यह रही अन्य लोगों को इस बावत रात को कोई भी जानकारी नहीं मिली थी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी थुरल में दी। चौकी प्रभारी जगदीश चंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की सूचना डीएसपी व एसपी को दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद आरोपित परेशान रहता था। कुछ वर्ष पहले उसने घर के निकट गाय को काट दिया था और कई दिन तक धर्मशाला जेल में रहा था। जेल से छूटते ही उसने मकान को आग लगा दी थी। सोमवार रात उसने डंडे के प्रहार से पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस बावत पुष्टि की है।