आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
31 मई।हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग मंडल थुरल उपमंडल डरोह अनुभाग गढ़ जमूला की ऊठाऊ पेयजल योजना सांबा, कौना व सपड़ुल गांवों के लिए पेयजल की आपूर्ति ना होने पर वीरवार को महिला मंडल सदस्याएं सांबा,ग्राम पंचायत सांबा व सपड़ुल के प्रधान, उपप्रधान सहित समस्त गांववासी पंप हाउस ढाटी-सांबा में एकत्रित हुए। इस दौरान देखा गया कि गांव दधोना-ढाटी के लिए अलग से पानी की बड़ी पाइप डाली जा रही है, जिसका कनेक्शन उक्त स्कीम की मेन लाइन से जोड़ा गया है।इस के लिए सांबा, कौना व सपड़ुल गांव वासियों में भारी रोष देखा जा रहा है। इस संदर्भ में महिला मंडल सांबा व पंचायत उपप्रधान सांबा ने एसडीओ डरोह और अधिशाषी अभियंता थुरल को दूरभाष पर उक्त जानकारी बताई। उन्होंने कहा कि जो अलग से पेयजल कनेक्शन दधोना-ढाटी को दिया जा रहा है,इससे उक्त गांवों में पेयजल आपूर्ति कम होगी। इस कारण लोगों में भारी रोष है। लोगों ने बताया कि इस पंप में दो मोटरें लगी हुईं हैं। जिसमें एक मोटर दूसरे-तीसरे दिन खराब हो जाती है।जिसे ठीक होने में काफी दिन लग जाते हैं। इसी वजह से भी पेयजल आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती। इस बारे में पूरी बात सुनने के बाद जल शक्ति विभाग एसडीओ डरोह और एक्सईएन थुरल ने ग्रामिणों को दूरभाष पर आश्वासन दिया कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए 4 जून तक कार्य रोक दिया गया है और उसके बाद जनता से वार्तालाप करने के उपरांत पेयजल समस्या का हल निकाला जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।