आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
5 अक्तूबर। प्रदेश में हो रहे उपचुनावों की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रसाशन ने भी लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शाहपुर थाना के अंतर्गत पुलिस ने सभी पंचायतों के लोगों से अपने लाईसेंसी शस्त्र जमा करवाने को कहा है। थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न करवाने और आचार संहिता का पालन करवाने के उद्देश्य से शाहपुर थाना में लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाए जाने शुरू हो गए हैं ।
उन्होने शाहपुर थाना के अंतर्गत सभी लोगों से अपने लाइसेंसी हथियार जमा करवाने की अपील की है तथा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार यदि कोई इसकी अवहेलना करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही शस्त्रों का लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है ।