आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटला क्षेत्र की 3 से अधिक पंचायतों को जोड़ने वाला लिंक रोड भारी बारिश के चलते पूर्ण रूप से भू-स्खलन की चपेट में आ गया है, जिस कारण तीन पंचायतों नियांगल, सोहलधा, त्रिलोकपुर के वाशिंदों को अपने कार्यों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
शुक्रवार को मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि फोरलेन निर्माण में भूमि कटाव होने व भारी मात्रा में बारिश होने की वजह से यह मार्ग बिल्कुल धवस्त हो गया है, जिस कारण 32 मील से इन पंचायतों की सड़क मार्ग कनेक्टिविटी बिल्कुल टूट गई है। इन स्थानों में आने-जाने के लिए लोगों को अन्य मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा उन्होंने बताया कि कोटला या भाली चिचड़ होकर यहां आना जाना रहेगा और बारिश खत्म होने के बाद जल्द इस मार्ग को चलाने का प्रयास किया जाएगा।