आवाज ए हिमाचल
11 जून। त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार में गिरावट के मद्देनजर राजधानी अगरतला और पांच अन्य शहरों को छोड़कर राज्य भर में शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया। जिलाधिकारियों को हालांकि आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय रूप से उचित प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगरतला के अलावा उत्तरी त्रिपुरा के कुमारघाट और धर्मनगर, पश्चिम त्रिपुरा के रानीरबाजार और सोनमुरा और दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में अब भी कोविड के मामले पाए गए हैं।इसके कारण मंत्रिपरिषद ने एक बैठक में छह शहरी क्षेत्रों में आज सुबह से 18 जून तक कुछ ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रतिबंधित शहरी क्षेत्रों में राज्य के अन्य हिस्सों से वाहनों और लोगों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में आवाजाही से पाबंदी हटा ली गई है।